समाजसेवी अशोक गंगानगर पर जानलेवा हमले में शूटर उपलब्ध कराने वाला आरोपी अहमद चित्तोड़गढ़ से हुआ गिरफ्तार, हमले में फरार आरोपियों की भी हुई शिनाख्त

समाजसेवी अशोक गंगानगर पर जानलेवा हमले में शूटर उपलब्ध कराने वाला आरोपी अहमद चित्तोड़गढ़ से हुआ गिरफ्तार, हमले में फरार आरोपियों की भी हुई शिनाख्त

*कल सर्व हिन्दु संगठन केंट थाना सौपेंगा ज्ञापन, जल्द आरोपियो की गिरफ्तारी कर युपी के कुख्यात आरोपी अतिक अहमद की तर्ज पर कार्रवाई की करेगा मांग*

नीमच। समाजसेवी अशोक गंगानगर पर बिते रविवार को हुए जानलेवा हमले में चार नकाबपोश बदमाश शामिल थे, जिन्होने अशोक गंगानगर की रेकी कर फायरिंग की थी। घटना में एक बदमाश जवाबी हमले में ढेर हो गया था, जिसकी पहचान बाबू फकीर उर्फ मजहर खान के रूप में हुई थी। जबकि तीन नकाबपोश बदमाश मौके से फरार हो गए थे। फरार आरोपियों में एक इमरान प्रतापगढ़ निवासी था वही दुसरा सितामउ और तीसरा रतलाम निवासी था। पुलिस ने आरोपियो की शिनाख्त होने पर अरोपियो के ठिकानो पर दबिश देना शुरू कर दिया है। वही इस मामले में करीब 200 से अधिक लोगो से पूछताछ की जा चुकी है। मुख्य आरोपी के रूप में बाबू सिंधी का नाम सुर्खियो में है। बाबू सिंधी घटना से पूर्व घटना में प्रयुक्त ब्लेक क्रेटा कार का इस्तेमाल करने की भी सूचना है जो कि तस्कर बाबू सिंधी के मुनिम अनुराग ऐरन की होना बताया जा रहा है। वही सूत्रो के मुताबिक घटना के समय बाबू सिंधी की लोकेशन जैन भवन रोड़ स्थित बताई जा रही है। करीब 30 मिनट तक बाबू सिंधी जैन भवन रोड़ पर ही खड़ा था। घटना पश्चात से पैरोल पर बाहर आया बाबू सिंधी उर्फ जयकुमार सबनानी फरार बताया जा रहा है। पुलिस को बाबू की गहनता से तलाश है, वही काॅल डिटेल्स खंगालने पर बाबू के सम्पर्क में रहने वाले संदिग्धो से पूछताछ जारी है। जिसमें लक्की नमाक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

*पैरोल से बाहर आया बाबू सिंधी हुआ फरार*
समाजसेवी अशोक अरोरा पर जानलेवा हमाला होने के बाद से पैरोल पर बाहर आया कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी फरार बताया जा रहा है, जबकि बाबू सिंधी से जुड़े अन्य लोगो को पुलिस ने पुुछताछ के लिए राउंडअफ किया है। करीब 200 से अधिक लोगो से इस घटना के बारे में पूछताछ हुई है। वही इस घटना पश्चात से अब तक बाबू सिंधी फरार बताया जा रहा है। जिससे शंका की सूई बाबू सिंधी पर तलवार की तरह लटकती दिखाई दे रही है। समाजसेवी पर जानलेवा हमला करने वाला कोई और नही बल्कि बाबू सिंधी के मास्टर माईंड होने की भी पुष्टी हुई है।

*कल होगा हिन्दु समाज एकजुट*
अशोक गंगानगर नीमच ही नही बल्कि मालवा-मेवाढ़ में समाजसेवी के रूप मे प्रख्यात है। धार्मिक आयोजनो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते है। शहर में नवरात्रि पर्व के दौरान गरबा उत्सव हो, चाहे मालवा वैष्णो देवी कहलाए जाने वाली माॅं भादवा का दरबार हो, अशोक गंगानकर हमेशा भक्ती में सदैव धर्मप्रेमी कहलाये गए है। किलेश्वर महोदव मंदिर आज नीमच में सुप्रसिद्ध मंदिरो की श्रेणी में आता है, आज शहर ही नही बल्कि आस – पास की जनता भी श्री किलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में भक्तो की भक्ति में सराबोर दिखाई देता है, क्योंकि यहां एक ऐसे भक्त की आस्था है जो सदैव धर्मकार्य के अग्रसर रहता है। ऐसे में समाजसेवी अशोक गंगानगर पर हुए जानलेवा हमले के बाद सर्व हिन्दू समाज यूपी की तर्ज पर कुख्यात आरोपी अतिक अहमद पर हुई सम्पत्ति कुर्क और मकान तोड़ने की कार्रवाई चाहता है। जिसके लिए गुरूवार 12 बजे भारत माता चैराहे से सर्व हिन्दू समाज एकजुट होकर जलसे के रूप में तब्दिल होंगे और समाजेसवी अशोक गंगानर पर हुए प्राणघाती हमलावरो के जल्द गिरफ्तारी और कठोरा कार्रवाई की मांग को लेकर सीएम ओर राज्यपाल नाम नीमच केंट थाने में एक लिखत ज्ञापन सौपेंगे। जिसमें कई हिन्दु संगठनो से जुडे लोगो ने आम जनता से अपील की है कि धर्मप्रेमी और समाजसेवी अशोक गंगानगर पर हुए प्राणघातक हमले में अधिक से अधिक संख्या में लोग एकत्रित होकर ज्ञापन सौपने में सहभागीता निभाने अग्रसर होवे।

Rajesh Danger


Posted

in

by

Tags: