अफीम कुंडा लूट के दौरान की गई महिला की हत्या मामले में भाजपा नेता निकला मुख्य षड्यंत्रकारी लूट और हत्या के आरोपी भाजपा नेता सहित चार आरोपी गिरफ्तार

पिपलीया मंडी । दिनांक 28.03.24 को थाना पिपलियामंडी पर सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम लसुड़िया राठौर में वृद्ध महिला की हत्या कर दी गयी है। साक्ष्य संकलन हेतु एफ.एस.एल. अधिकारी जिला रतलाम श्री अतुल मित्तल और स्निफर डॉग मय हेण्डलर भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं अन्य अधिकारीगणों द्वारा घटनास्थल एवं शव का बारिकी से निरीक्षण करने पर यह तथ्य ज्ञात हुआ कि मकान के मुख्य एवं अन्दर के प्रवेश द्वार पर कोई भी फोर्स एन्ट्री नही है एवं महिला की पीछे से धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कारित कर कुण्डे में रखी अफीम को लूटकर ले गये है। प्रथम दृष्टया उक्त मामला वृद्ध महिला की हत्या कर अफीम लूट होने से थाना पिपलियामंडी पर अपराध क्रमांक 69/2024 धारा 450,460,394,397,302 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

चूंकि उक्त मामला अकेली वृद्ध महिला की हत्या कर अफीम की लूट से संबंधित था जिसके कारण संयुक्त टीम द्वारा घटनास्थल, शव निरीक्षण एवं अन्य परिस्थितिजन्य साक्ष्य का विश्लेषण कर विवेचना के बिन्दु निर्धारित किये। मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की दिनांक 27.03.24 की रात्रि में ग्राम लसुड़िया राठौर में महिला की हत्या कर अफीम लूट की घटना हुई थी जिसमें अपराध घटित करने में राहुल पिता रमेशचन्द्र बावरी निवासी हरमाला शामिल है। उक्त सूचना पर से आरोपी राहुल बावरी को बोरदिया फंटे से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी जिसने बताया कि उसने अपने साले अनिल बावरी व साथी भाजपा नेता दशरथ चौधरी जाट, किशोरदास बैरागी निवासी गणग्राम चावली के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से ग्राम लसुड़िया राठौर निवासी चन्द्रकुंवर पति स्व. समन्दर सिंह राठौड़ उम्र 70 वर्ष की हत्या कर दी थी और कुण्डे में रखी अफीम लूट कर ले गये थे। दशरथ जाट शातिर तस्कर होकर उस पर पूर्व में जिला चित्तोड़गढ़ थाना निम्बाहेड़ा सदर पर अपराध क्रमांक 199/18 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द होकर जमानत पर है। इस दौरान वह अपने निवास स्थान के आसपास के ग्रामों से अफीम एवं डोड़ाचुरा एकत्र कर गुजरात एवं राजस्थान परिवहन का कार्य करता है। जिसके कारण उसे यह पता होता है कि कहां पर अफीम का उत्पादन ज्यादा या कम हुआ है। ग्राम चावली घटनास्थल ग्राम लसुड़िया राठौर से 2.5 कि.मी. की दूरी पर है जिसके कारण यह तथ्य दशरथ के संज्ञान में था कि चन्द्रकुंवर वृद्ध महिला होकर अफीम की लुनाई एवं चिराई के समय निम्बाहेड़ा से अपने ग्राम लसुड़िया राठौर आकर अकेले निवास करती है और अफीम को अपने पास कमरे में रखती है । जिसके कारण दशरथ जाट ने अपने साथियों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से वृद्ध महिला के घर में प्रवेश कर हत्या की नियत से अफीम लूटने की घटना को अंजाम दिया।

गिरफ्तार आरोपियों के नामः-

1. दशरथ पिता ओमप्रकाश चौधरी उम्र 34 साल निवासी ग्राम चावली थाना पिपलियामंडी

2. अनिल पिता नाथूलाल बावरी उम्र 30 साल निवासी ग्राम चावली थाना पिपलियामंडी

3. राहुल पिता रमेशचन्द्र बावरी उम्र 26 साल निवासी ग्राम हरमाला थाना नारायणगढ़

4. किशोरदास पिता हीरादास बैरागी उम्र 40 साल निवासी ग्राम चावली थाना पिपलियामंडी

 

जप्तशुदा मश्रुकाः- 4 किलो 310 ग्राम अफीम, मोटर सायकल हीरो सुपर स्प्लेण्डर व बजाज प्लेटिना, घटना में प्रयुक्त लोहे का पुराना छरपला ।

Rajesh Danger


Posted

in

by

Tags: