गोरखपुर : महापौर डॉ0 मंगलेश श्रीवास्तव ने लखनऊ में मुख्यमंत्री से मुलाकात की

लखनऊ।गोरखपुर के महापौर डॉ0 मंगलेश श्रीवास्तव ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ने बोर्ड बैठक व नगर निगम गोरखपुर के आगामी विकास कार्य योजनाओं की जानकारी मुख्यमंत्री को देते हुए गोरखपुर के विकास कार्यों को और कैसे आगे बढ़ाया जाए इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चर्चा करते हुए उनसे मार्गदर्शन प्राप्त किया।

प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा की आप जनता से जुड़े रहें व सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारें जिससे सभी लाभान्वित हो सके।जिससे जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप विकास कार्य व सुविधाओ को पूरा करने की सलाह दी।

मुलाकात के दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय उपस्थित रहे। केंद्र सरकार के सफलतम 09 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों से जन जन को जोड़ने और केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने हेतु संगठनात्मक दिशा निर्देश व मार्गदर्शन प्राप्त किया।

admin1