Single Column Posts

CSIR-CRRI की स्टील स्लैग रोड टेक्नोलॉजी को जर्मनी में प्रतिष्ठित वैश्विक सम्मान सीएसआईआर- केंद्रीय सड़क अनुसन्धान संस्थान, दिल्ली के प्रिंसिपल साइंटिस्ट श्री सतीश पांडेय जी...

भारतीय रेल एक ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बना जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के पांच...

हरियाणा राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिला भिवानी में 9 जुलाई को होने वाले पंचायत उपचुनाव में गांव सिकंदरपुर में सरपंच पद के लिए चार...

Double Categories Posts 1

Double Categories Posts 2

July 11, 2025

Khabar LIVE

Madhya Pradesh – Rajasthan

सिंकदरपुर में सरपंच पद के लिए चार उम्मीदवार मैदान में

हरियाणा राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिला भिवानी में 9 जुलाई को होने वाले पंचायत उपचुनाव में गांव सिकंदरपुर में सरपंच पद के लिए चार उम्मीदवार मैदान में हैं। इसके अलावा 8 गांवों में पंच के लिए चुनाव होगा, जिसमें एक-एक उम्मीदवार आमने-सामने है।

उल्लेखनीय है कि हरियाणा राज्य चुनाव आयोग के आदेशानुसार 9 जुलाई को पंचायत का उप चुनाव होना है। जिले में विभिन्न गांवों में 106 पंचों के तथा सिकंदरपुर गांव में सरपंच पद का उपचुनाव होना था। अब नामांकन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद सरपंच पद के अलावा 8 गांव में एक एक पंच पद के लिए चुनाव होगा, जिसमें दो दो उम्मीदवार आमने-सामने बचे हैं।

जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी रविंद्र दलाल में यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला में जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश नरवाल के मार्गदर्शन में उपचुनाव होगा। गांव सिकंदरपुर में सरपंच पद का चुनाव होगा, जिसमें नरेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, राजेंद्र रानोलिया और रामफल चुनावी मैदान हैं। इसी प्रकार से बड़सी जाटान में वार्ड 11 में पंच पद के लिए विजय और विकास, गांव कोट में वार्ड एक के लिए विजेंद्र और विक्रम, गांव खरक कला राजानपाना में वार्ड 6 में पंच पद के लिए रजनी और सोनी देवी, गांव बुढेड़ा के वार्ड नंबर 9 में पंच के लिए संदीप और मनोज कुमार, गांव मंडोली खुर्द के वार्ड सात के पंच पद के लिए बलवान और शमशेर, गांव मोतीपुरा के वार्ड 1 के लिए सोमबीर और नरेंद्र, गांव भारीवास वार्ड नंबर 1 में पंच के लिए नरेंद्र और राजकुमार गांव चनाणा में वार्ड एक के पंच पद के लिए मंजू और बिरखा चुनावी मैदान में हैं।

मतदान 9 जुलाई को होगा। मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक का है। मतदान संपन्न होते ही मतों की गणना की जाएगी। उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शेष गांवों में आपसी सहमति से पंच पद निर्वाचित हो गए हैं।

admin1