CSIR-CRRI की स्टील स्लैग रोड टेक्नोलॉजी को जर्मनी में प्रतिष्ठित वैश्विक सम्मान
सीएसआईआर- केंद्रीय सड़क अनुसन्धान संस्थान, दिल्ली के प्रिंसिपल साइंटिस्ट श्री सतीश पांडेय जी को वर्ष २०२३ के प्रतिष्ठित वैश्विक सम्मान Global Slag Personality of the Year Award” से Dusseldorf Germany में 7th जून २०२३ को सम्मानित किया गया है। वह इस वैश्विक सम्मान को प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय वैज्ञानिक है। यह सम्मान वर्ष २००७ से प्रतिवर्ष, स्टील इंडस्ट्रीज में सॉलिड वेस्ट के रूप में उत्पन्न होने वाले आयरन एंड स्टील स्लेग के पर्यावरण अनुकूल, सतत उपयोग को बढ़ावा देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किये गए विशिस्ट योगदान के लिए दिया जाता है श्री पांडेय ने CSIR – CRRI की स्टील स्लैग रोड अनुसन्धान परियोजना को लीड करते हुए देश में स्टील स्लैम रोड निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। ज्ञातव्य है की देश में करीब १९ मिलियन टन स्टील स्लैग का उत्पादन प्रतिवर्ष सॉलिड वेस्ट के रूप में विभिन्न स्टील प्लांट्स से होता है जो की वर्ष २०३० तक बढ़कर लगभग ६० मिलियन टन हो जायेगा। स्टील स्लैग का पर्यावरण अनुकूल निष्पादन स्टील प्लांट्स के लिए एक बड़ी समस्या है। जिसके कारण स्टील प्लांट्स के आस पास स्टील स्लैग के पहाड़ बन गए हैं। CSIR-CRRI द्वारा विकसित की गयी स्टील स्लेग रोड टेक्नोलॉजी, भारत सरकार के वेस्ट तू वेल्थ विज़न के अनुरूप स्टील स्लैग के पर्यावण अनुकूल उपयोग का मार्ग प्रशस्त करती है। इस टेक्नोलॉजी के अंतर्गत स्टील स्लैग को प्रोसेस्ड स्टील स्लैग एग्रीगेट के रूप में परिवर्तित किया जाता है। प्रोसेस्ड स्टील स्लैग एग्रीगेट का उपयोग नैचुरल एग्रीगेट के स्थान पर स्टील स्लैग रोड के निर्माण में किया जाता है.|
इस तकनीकी से देश की पहली स्टील स्लेग सड़क का निर्माण, वर्ष २०२२ में सूरत, गुजरात में CRRI के तकनिकी मार्गदर्शन
में किया गया था। इसके उपरान्त NH-33 एवं NH -६६ के झारखण्ड तथा महाराष्ट्र के सेक्शंस के निर्माण में भी स्टील स्लैग रोड तकनिकी का सफल प्रयोग किया गया है इसके साथ साथ सीमा सड़क संगठन ने भी स्टील स्लेग रोड टेक्नोलॉजी का सफल उपयोग Indo-China बॉर्डर पर जीरो अरुणाचल प्रदेश में स्टील स्लेग रोड निर्माण में किया है। इस तकनीकी से बनी सड़कें कन्वेंशनल रोड की तुलना में अधिक मजबूत होने के साथ साथ लागत की दृष्टि से भी स्टील प्लांट्स के आस पास सस्ती पड़ती है। इस तकनीकी से सड़क निर्माण में लगने वाले प्राकृतिक संसाधनों की आवश्यकता को
कम किया जा सकता है ग्लोबल स्लैग पर्सनालिटी अवार्ड स्टील स्लैग क्षेत्र में देश में सस्टेनेबल, किफायती एवं टिकाऊ स्टील स्लैग रोड बनाने में सतीश पांडेय के महत्वपूर्ण योगदान और निर्माण उद्योग में पर्यावरण के अनुकूल समाधानों को बढ़ावा देने के उनके अथक प्रयासों को मान्यता देता है।