जिले की 2 लाख 55 हजार 562 महिलाओं के खाते में कल 25 करोड़ 55 लाख 62 हजार की राशि डाली जाएगी लाड़ली बहना सेना भी लेगी शपथ

खबर लाइव— मंदसौर 9 जुलाई 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 10 जुलाई को दोपहर एक बजे जिले की 2 लाख 55 हजार 562 महिलाओं के खाते में कल 25 करोड़ 55 लाख 62 हजार की राशि इन्दौर से सिंगल क्लिक से राशि डाली डालेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस दिन लाड़ली बहना सेना भी शपथ लेंगी, जिससे यह सेना लाड़ली बहना योजना और महिला सशक्तिकरण की बाकी योजनाओं के भी ठीक से क्रियान्वयन में योगदान दे सकें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बहनों से 10 जुलाई के कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की है। कार्यक्रम से प्रदेश के सभी गाँव और वार्ड वर्चुअली जुड़ेंगे।

Rajesh Danger


Posted

in

by

Tags: