पीयूष सामरिया होंगे जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़

खबर लाइव राजस्थान ।।निंबाहेड़ा राज्य सरकार ने गुरुवार देर रात्रि 39  भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के स्थानांतरण एवं दो अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार के आदेश जारी किए हैं जिनमें जिला कलेक्टर नागौर से पीयूष सामरिया को चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर के पद पर स्थानांतरित किया है वही चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल का स्थानांतरण जिला कलेक्टर उदयपुर के पद पर  किया है।
 पियूष सामरिया मूलतः भरतपुर जिले के निवासी है भारतीय प्रशासनिक सेवा में उनका चयन वर्ष 2014 में हुआ था  सामरिया उदयपुर संभाग में पहली बार सेवाएं देंगे।

Rajesh Danger

You may have missed