लूट की वारदात का 48 घण्टे में खुलासा, चार आरोपी बापर्दा गिरफ्तार।

IMG-20230715-WA0000

खबर लाइव राजस्थान- चित्तौड़गढ़ । बुधवार को शंभूपुरा थाना क्षेत्र में सावा निवासी एक युवक से लूट के मामले का शंभूपुरा थाना पुलिस ने 48 घंटो में खुलासा कर चार आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि 12 जुलाई को सावा निवासी 20 वर्षीय गोपाल व्यास पुत्र दामोदर व्यास को शम्भूपुरा पुलिया के पास हाइवे से सावा छोड़ने के लिए मारुति वेन में बैठा कर चार पांच लोग मेडी के अमराना की तरफ ले जाकर उसकी जेब में रखे रूपये 10 हजार, दोनो कानो में पहनी सोने की बालिया व मोबाईल छिन मारपीट कर बड का अमराना से पहले सुनसान जगह छोड़ दिया था।
गोपाल द्वारा दी गई रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर मामले की गंभिरता तो देखते हुए एएसपी बुगलाल व डीएसपी भदेसर धर्माराम गिला के सुपरविजन में थानाधिकारी अध्यात्म गौतम पु०नि० के नेतृत्व में अलग अलग टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश दौराने मुखबिर की सुचना व गोपनीय जानकारी तथा संकलित आसूचनाओं से लूट की वारदात करने वाले चार आरोपियों को शंभूपुरा थाना पुलिस ने बापर्दा गिरफ्तार किया है। गिरफतार आरोपियों से गहन अनुसंधान जारी है ।
*कार्यवाही में शामिल टीम:-*
थानाधिकारी अध्यात्म गौतम पु. नि., एएसआई जगवीरसिंह सउनि, कानि. जीतराम (विशेष भूमिका), गिरधारीलाल व कमलेन्द्रसिंह।

Rajesh Danger

You may have missed