बिना नम्बर की स्वीफ्ट डिजायर कार से 80 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त

खबर लाइव- पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को अवैध मादक पदार्थ का परिवहन / भंडारण एवं विक्रय पर रोकथाम करने हेतु एवं ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे जो दिनांक 24.07.2023 को मुखबिर सूचना पर से श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर के नेतृत्व मे एसडीओपी सीतामऊ सुश्री निकिता सिंह थाना प्रभारी सीतामऊ निरी. दिनेश प्रजापति के द्वारा थाना सीतामऊ पर पदस्थ उनि लाखनसिंह भूरिया को पुलिस बल के साथ आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशीत किया गया तथा कार्यवाही करते हुऐ गठित टीम द्वारा आरोपी गजराज सिंह उर्फ गजेन्द्र सिंह उर्फ गज्जु पिता तकेसिंह राजपुत निवासी ग्राम सूंठी थाना नाहरगढ़ जिला मन्दसौर के कब्जे वाली बिना नम्बर की स्वीफ्ट डिजायर कार मे 04 प्लास्टिक के कट्टो मे छिपाकर रखा कुल 80 किलोग्राम डोडाचुरा को जप्त किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण

गठीत टीम के द्वारा आज मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुऐ लदुना जावरा रोड़ प्रतिक्षालय के पास लदुना में नाकाबंदी की गई उसी दौरान एक बिना नम्बर की स्वीफ्ट कार काफी तेज गति से नजदीक आई और कार के चालक ने कार को एकदम टर्न लिया जिससे कार अनियंत्रित होकर रोड़ के पास में स्थित खाई में जा गिरी जिसके ड्रायवर को मोके पर ही घेराबंदी कर पकड़ा लिया तथा उसका एक अन्य साथी मोके से नाले नाले मे होते हुऐ अंधेरे की आढ़ मे फरार हो गया कार के ड्रायवर का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम गजराज सिंह उर्फ गजेन्द्र सिंह उर्फ गज्जु पिता तकेसिंह राजपुत निवासी ग्राम सूंठी थाना नाहरगढ़ जिला मन्दसौर का रहने वाला बताया तथा फरार व्यक्ति का नाम पवन गुर्जर निवासी अरनिया गुर्जर जावरा जिला रतलाम का होना बताया कार की तलाशी के दौरान कार मे 04 प्लास्टिक के काले कट्टो मे छिपाकर रखा कुल 80 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कार चालक गजराजसिंह से जप्त किया गया व आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 470/23 धारा 8/15 NDPS ACT का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है व आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है गिरफ्तार शुदा आरोपीयो से डोडाचुरा के अन्य स्रोतो के संबंध मे पुछताछ जारी है।

मन्दसौर आपराधिक रिकार्ड निम्नानुसार है-
क्र.
थाना
1.
2.
नाहरगढ नाहरगढ
3.
4.
नाहरगढ
नाहरगढ
5.
6.
सीतामऊ
नाहरगढ
7.
अपराध क्र.

425/2012

15/2016

162/2018

57/2018

468/2021

122/2022

470/2023
सीतामऊ
धारा

25 आर्म्स एक्ट

34(2) आबकारी अधिनियम

394 भादवि

34 (2) आबकारी अधिनियम

34 (2) आबकारी अधिनियम 34 (2) आबकारी अधिनियम

8/15 एनडीपीएस एक्ट

सराहनीय कार्य

निरीक्षक दिनेश प्रजापति, उनि लाखनसिंह भूरिया, कार्य प्रआर 81 सुमित यादव, आरक्षक 702 विजय सिंह, आरक्षक 464 रणजीत सिंह, आरक्षक 834 अरुण शर्मा, आरक्षक 17 नरेन्द्र सिंह, आरक्षक 461 भारतसिंह, आरक्षक 905 गजेन्द्र सिंह, सैनिक 1003 नरेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा।

Rajesh Danger

You may have missed