नशे के सोदागरो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही क्षेत्र मे तस्करी करने वालो पर वालो पर पुलिस ने कसा शिकंजा

खबर लाइव मन्दसौर – श्री अनुराग सुजानिया (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर के निर्देशन में एवं श्री महेन्द्र तारणेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (गरोठ) एवं सुश्री निकिता सिँह एस.डी.ओ.पी. सीतामऊ/गरोठ के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थो के रोकथाम व धरपकड अभियान के तहत श्री निरीक्षक कमलेश सिंगार थाना प्रभारी गरोठ के कुशल निर्देशन में गरोठ पुलिस को मिली सफलता ।
थाना गरोठ पर मुखबीर की सूचना पर कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी गरोठ श्री कमलेश सिंगार द्वारा क्षेत्र मे मुखबिर तंत्र मजबुत कर कार्यवाही हेतु टीम का गठन किया गया ।
जो दिंनाक – 24.07.23 को का0सउनि लक्ष्मीलाल जोशी के द्वारा मुखबीर ने सूचना पर थाने से हमराही फोर्स के साथ गरोठ रेल्वे स्टेशन के बाहर दबिश दी गई दौराने दभिश एक सफेद रंग की बोलेरो का चालक बोलेरो लेकर भागा तथा स्टेशन के बाहर पिपल्या मोहहम्मद रेड पर बैठे दो युवक खेतो/जंगलो तरफ भागे जिन्हे घेराबंदी कर पकडकर नाम पता पुछते दोनो युवको अपना नाम जसविंदरसिंह पिता महेनद्रसिंह उम्र 28 साल नि0 घटियावली बोदला थाना अरनिवाला जिला फजिलका पंजाब तथा दुसरे ने अपना नाम राजसिंह पिता खजानसिंह निवासी सदर का होना बताया उपरोक्त दोनो व्यक्तियो के कब्जे विम गुटके के कपडे की थैलियो में कुल 36 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती 72000 रूपये का मिला तथा मोके पर ही उपरोक्त दोनो आरोपीयो से पूछते बताया कि नारायण पिता शंकरसिंह नि0 लालपुरा थाना शामगढ वाले ने दिया तथा वह स्वयम अपनी बोलेरो गाडी में बैठाकर गरोठ स्टेशन के पास लाकर छो डगया अप.क्र. 309/23 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट की कायमी कर विवेचना मे लिया गया ।

गिरफ्तार आरोपी:- 1.जसविंदरसिंह पिता महेनद्रसिंह उम्र 28 साल नि0 घटियावली बोदला थाना अरनिवाला जिला फजिलका पंजाब
2. राजसिंह पिता खजानसिंह निवासी घटियावली बोदला थाना अरनिवाला जिला फजिलका पंजाब
फरार आरोपी – नारायणसिंह पिता शंकरसिंह सै.राज. निवासी लालपुरा थाना शामगढ जिला मंदसौर
जप्त मश्रुका :- अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा वजन 36 किलो ग्राम किमती 72000 रूपये ।

सराहनीय कार्य:- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कमलेश सिंगार थाना प्रभारी गरोठ, कासउनि0 लक्ष्मीलाल जोशी,का.प्रआऱ 370 जगन्नाथ, आर. 599 अनिल,यादव आर. 810 पंकेश ,आर. 789 मनिष जाट, आर. 664 निलेश चौधरी का सराहनीय योगदान रहा।

Rajesh Danger

You may have missed